रुकना है हमे फिर चलने के लिये
घर पे रहना है घर बचाने के लिये
है कठीन बडा ये समय आज का
खोना है आज, आनेवाले कल के लिये
धीरज ना गवाँ तू इस पल मे अभी
तकलिफ सहनी है बस कुछ पल के लिये
अकेला खुद को ना समझ तू
ये समय भारी है सभी के लिये
कभी संयम छुटे, लगे जब डर तुम्हे
तब सोच परिवार और देश के लिये
कुर्बानी इतनी भी बडी नही है अभी
हम सब साथ है ये जान ले देश तेरे लिये
---- नितीन खंदारे
घर पे रहना है घर बचाने के लिये
है कठीन बडा ये समय आज का
खोना है आज, आनेवाले कल के लिये
धीरज ना गवाँ तू इस पल मे अभी
तकलिफ सहनी है बस कुछ पल के लिये
अकेला खुद को ना समझ तू
ये समय भारी है सभी के लिये
कभी संयम छुटे, लगे जब डर तुम्हे
तब सोच परिवार और देश के लिये
कुर्बानी इतनी भी बडी नही है अभी
हम सब साथ है ये जान ले देश तेरे लिये
---- नितीन खंदारे
No comments:
Post a Comment